आसमां से उतारा गया
आसमां से उतारा गया , जिंदगी दे के मारा गया
इश्क़ जिसने किया सोच ले, वो तो बेमौत मारा गया
मेरी महफ़िल से वो क्या गए, साथ में दिल हमारा गया
मुझको साहिल का दे के फरेब, मौत के घाट उतारा गया
मौत से भी जो ना मर सका, उसको नज़रों से मारा गया
आसमां से उतारा गया, जिंदगी दे के मारा गया
गायिका: मुन्नी बेगम